बैलगाड़ी और बाइक की जोरदार भिड़ंत में एक बालक की मौत, 4 घायल
-2 की स्थिति नाजुक, जिला अस्पताल किया रेफर
डोईफोड़िया। अमरावती धारणी हाइवे पर कारखेड़ा कुंडियानाला के पास शाम 6.30बजे बैल गाड़ी और मोटरसाईकल की जोरदार टक्कर हुई।
जानकारी के अनुसार ताजनापुर निवासी अरुण सुकलाल अपनी पत्नी और बच्चे के साथ धाबा से अपने घर की और आ रह् था और कुंडियानाला निवासी रविन्द्र घुमसिंग(30) और संजू रुमसिंह(18) अपने घर जा जा रहा था लेकिन कुंडियानाला कारखेड़ा के पास इनकी जोरदार भिड़ंत हुई जिमसें 8वर्षीय बालक अविनाश अरुण की घटना स्थल पर मौत हो गई। चंदा अरुण (29) और रविन्द्र घुमसिंग इन दोनों की हालत नाजुक हे इन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया और दो घायल संजू रुमसिंह,रविन्द्र घुमसिंग इनका इलाज सामुदायिक क्रेंद में इलाज चल रहा है।
खकनार पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर जांच कर रही हे।
पूर्व विधायक मंजू दादू ने कि मदद
पूर्व विधायक मंजू दादू मातापुर में शोक व्यक्त करने गई थी उसके बाद अपने घर की और जाते समय कारखेड़ा के आगे कुंडियानाला के पास 5लोग घायल अवस्था में मिले,तत्काल मंजू दादू ने 108 एम्बुलेस रुकवाया और 3 घायल को एंबुलेंस में 2घायल को अपनी गाड़ी में बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद खकनार पहुँचाया। इस बीच उनके साथ राहुल जाधव, पूजा दादू और उनके साथीयो ने मदद की।
वर्जन
घटना स्थल पर जांच चल रही है घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
-राकेश चौधरी, एसआईं