दतात्रय नगर में आर्ट ऑफ लिविंग का सत्संग आज
बुुुरहानपुर। आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग का सत्संग आज गुरुवार रात 9:00 बजे दतात्रय नगर में वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानेश्वर मोरे के निवासी प्रागण में होगा ।केंद्र प्रमुख एवं प्रशिक्षक संतोष देवताले तथा प्रविण चौकसे ने बताया कि सत्संग में व्यक्ति विकास केंद्र के साधक भरत श्राफ विजय दुमबानी राजरानी मेहता, विजय मेहता, राजेंद्र पवार, भरत रावल ईश्वरीय आराधना और गुरु भक्ति पर आधारित मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर साधकों को गुरुवाणी में ध्यान भी कराया जाएगा तथा आगामी सप्ताह में पुनः प्रारंभ हो रहे छह दिवसीय आनंद की अनुभूति शिविर की जानकारी दी जाएगी । संस्था से जुड़े योगेश मोरे अनिल महाजन मनीष पटेल सनेहा मुगी रविंद्र पंडित दीपाली पंडित, ने समस्त संस्था सदस्यों एवं नगर वासियों से सत्संग में उपस्थिति का आग्रह किया है।
दतात्रय नगर में आर्ट ऑफ लिविंग का सत्संग आज