दवाई फैक्ट्री का विद्यार्थियों ने किया भ्रमण

दवाई फैक्ट्री का विद्यार्थियों ने किया भ्रमण
बुरहानपुर (निप्र)।  ठा. शिवकुमारसिंह मेमोरियल फार्मेसी कॉलेज के डी. फार्मा के विद्यार्थियों द्वारा इन्दौर स्थित  फार्मा एसिया ड्रग प्रा. लि. में शनिवार को औद्योगिक एवं शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इससे पूर्व भी विद्यार्थियो ने विभिन्न फार्मा इकाईयो का भ्रमण कर अपने ज्ञान कोष में वृध्दी की है। औद्योगिक एवं शैक्षणिक भ्रमण के आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यवहारिक एवं प्रायोगिक ज्ञान को बढावा देने के कार्य में संलग्न है। वर्तमान औद्योगिक भ्रमण के द्वौरान फार्मा एसिया ड्रग प्रा. लि. की वर्तमान औद्योगिक, शौध तथा विकास, विपणन जैसी अन्य कार्यप्रणाली को समझा। बता दे की फार्मा एसिया ड्रग प्रा. लि. का व्यवसाय दुबई जैसे महाद्विप मे ब्रांडेड, जेनेरिक, अलबेन्डाझोल जैसे किटानुनाषक, पेरासिटामोल जेसै बुखार कम करने वाली एवं ओरल सस्पेंषन जैसी दवाईया बनाई जाती है। जिसमे प्लांट जी.एम.पी. द्वारा अनुमोदित है विद्यार्थियों ने भ्रमण के द्वौरान उत्पादन की विभिन्न प्रक्रियाओं का गहनता से अवलोकन किया एवं सुचनाओं को इकठ्ठा किया। विद्यार्थियों ने रिसर्च एवं डेवलोपमेन्ट विभाग में शोध कार्य की कार्यप्रणाली को समझा एवं अपनी जिज्ञासाओ एवं प्रश्नो को प्रकट किया। पूरे औद्यौगिक भ्रमण के दौरान छात्र/छात्राएं काफी उत्सुक दिखे। उनके व्यवहार और अनुशासन की फार्मा एसिया ड्रग प्रा.लि. के एमडी ने तारीफ की। सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। औद्योगिक भ्रमण के सफलतापूर्व होने पर नवलसिंह सहकारी शकर कारखाना अध्यक्ष किशोरीदेवीसिंह ठाकुर, कारखाने के प्रबंध संचालक, एमडी सीएस डावर, कारखाने के समस्त संचालक मंडल सदस्य, फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. नन्दु कायन्दे इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार कथने, उप प्राचार्य प्रो. प्रतीक गांधी, मेनेजमेंट प्राचार्या स्मिता हजारी और कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी मोहन ठाकुर सहित समस्त टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ ने विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक भ्रमण की सराहना की। उनके उज्वल भविष्य की कामना की।