मनोज लधवे हुए "बुरहानपुर राष्ट्र गौरव" सम्मान से सम्मानित
बुरहानपुर । जिले में रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर हजारो लोगो का जीवन बचाने में सहयोग देने वाले " सहयोग केअर संस्था" के प्रमुख, रक्तदान अभियान के प्रणेता श्री मनोज लधवे को गायत्री परिवार द्वारा " बुरहानपुर राष्ट्र गौरव " सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मानव सेवा के इस पुनीत कार्य हेतु मनोज जी का हार्दिक साधुवाद व गायत्री परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया गया तथा सदैव इसी प्रकार मानव सेवा के पथ पर अग्रसर होने की शुभकामनाएं शुभचिंतको द्वारा प्रेषित की गई...!